राष्ट्रीय

बनारस में पार्षद को बंधक बना नाली पर बिठाया
22-Nov-2020 1:34 PM
बनारस में पार्षद को बंधक बना नाली पर बिठाया

लखनऊ, 22 नवंबर। यह कुर्सी पर जो बांधे गए हैं बनारस में कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बिया मंडी इलाके के पार्षद तुफैल गुरु हैं। जो पब्लिक खड़ी है वो बहुत गुस्से में है और योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगा रही है।

दरअसल बनारस में जबसे मोदी सांसद बने हैं चारों तरफ नरक मचा हुआ है। मंत्री पार्षद अधिकारी सब जमकर मलाई रबड़ी खा रहे हैं पब्लिक पगला गई है। दरअसल हुआ यह कि अम्बिया मंडी में पिछले 4 महीनों से सीवर का पानी गलियों में बह रहा है। 

अफसर से लेकर पार्षद तक जब स्थानीय लोग शिकायत कर थक गए तो गलियों में घूम रहे पार्षद को ही पकड़ बंधक बनाकर बजबजाते पानी के बीच बैठा दिया। सीवर के पानी में पार्षद को बैठाने के बाद स्थानीय लोगों ने नारेबाजी कर अपना गुस्सा जताया। बहुत मिन्नतों के बाद इन्हें वार्निंग देकर छोड़ा, प्लानिंग रात भर बैठाने की थी। 


अन्य पोस्ट