राष्ट्रीय

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, दो घायल
18-Nov-2020 8:17 PM
पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, दो घायल

श्रीनगर, 18 नवंबर | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए। सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने पुलवामा के ककपोरा में सीआरपीएफ और पुलिस के एक दल को निशाना बनाया, लेकिन ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया, परिणामस्वरूप दो राहगीर घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट