राष्ट्रीय

मोदी - जिनपिंग आज फिर होंगे आमने-सामने, ब्रिक्स की बैठक
17-Nov-2020 1:54 PM
मोदी - जिनपिंग आज फिर होंगे आमने-सामने, ब्रिक्स की बैठक

मोदी और जिनपिंग की फ़ाइल तस्वीर


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमने-सामने होंगे.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेता ब्रिक्स-सहयोग बढ़ाने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इनमें कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास भी शामिल हैं.

बीते एक महीने में ये दूसरी बार है जब मोदी और जिनपिंग वीडियो कॉल पर आमने-सामने होंगे.

सम्मेलन से पहले रूस की ओर से कहा गया है कि इसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा नहीं की जाएगी.

रूस ने कहा है कि हालांकि भारत और चीन दोनों ही सम्मेलन में भागीदारी से फ़ायदा उठा सकते हैं.

इससे पहले ब्राज़ील में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी ने आतंकवाद को विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बताया था.

इस बार भी मोदी इसी मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं.

वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में अभियुक्तों ने लिया कमलनाथ के बेटे का नाम

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के अभियुक्त राजीव सक्सेना ने पूछताछ के दौरान दिए गए अपने बयान में कमल नाथ के भांजे रतुल पुरी के अलावा उनके बेटे बकुल नाथ, कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद और अहमद पटेल का भी नाम लिया है.

फिलहाल ज़मानत पर जेल से बाहर राजीव सक्सेना को अगस्त 2019 में दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने उनकी क़रीब 385 करोड़ रुपए की संपत्ति भी ज़ब्त की है. इंडियन एक्सप्रेस ने करीब एक हज़ार पन्नों के राजीव सक्सेना के बयान को पढ़ा है.

सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में सितंबर में सहायक चार्जशीट दायर की है.

 (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट