राष्ट्रीय
जम्मू-श्रीनगर हाईवे ट्रैफिक के लिए बंद
16-Nov-2020 12:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 16 नवंबर| जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को रामबन में भारी बारिश से चट्टान घिसकने के चलते यातायात के लिए बंद कर दिया गया। रामबन जम्मू से 150 किलोमीटर है। पिछले दो दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में काफी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में तापमान में काफी गिरावट आई है।
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस को बताया, पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में चल रहे गीले मौसम की स्थिति सोमवार से खत्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि 23 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम की स्थिति ज्यादातर शुष्क रहेगी।
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग कश्मीर घाटी के लिए जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे