राष्ट्रीय

नीतीश को लेकर नरम पड़े चिराग पासवान
11-Nov-2020 1:00 PM
नीतीश को लेकर नरम पड़े चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी राह आसान होगी. चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर 137 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन महज एक सीट पर जीत मिली है.

हालांकि चिराग ने बीजेपी के ख़िलाफ़ उम्मीदवार न के बराबर उतारे थे. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की सीटें 43 तक इसलिए सीमित रह गई क्योंकि चिराग पासवान ने उनके वोट काट लिए. चिराग पासवान का पूरा कैंपेन भी नीतीश विरोधी था.

चिराग कहते थे कि वो किसी भी हाल में नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनने देंगे. हालांकि बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने आए तो उनका तेवर नीतीश को लेकर थोड़ा नरम दिखा.

क्या आप नीतीश को बधाई देंगे?

ये पूछे जाने पर पहली बार उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा - पहले बन तो जाएँ.

दोबारा ये सवाल करने पर उन्होंने कहा,”बिल्कुल, अंततोगत्वा पुनः वो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. मैंने हमेशा इस बात को कहा है कि सबसे पहले तो मैं बिहारी हूँ, तो बिहारी होने के नाते कोरोना काल में भी मैंने सारे सवाल मेरे मुख्यमंत्री से उठाए थे, चाहे वो कोटा के बच्चों का हो या प्रवासी मज़दूरों का हो, और अगले पाँच साल भी मेरे सवाल जो भी मुख्यमंत्री रहे उन्हीं से रहेंगे, मुझे पता नहीं ये घोषणा हुई है कि नहीं, लेकिन अगर नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बनते हैं तो मेरी पार्टी की ओर से उनको ढेर सारी शुभकामनाएँ दूँगा. मैंने हमेशा कहा है कि उनके लिए मेरा व्यक्तिगत सम्मान उनके लिए जैसा था वैसा ही रहेगा, राजनीतिक विरोध जैसा कल भी था, आज भी है, वो मतभेद ज़रूर रहेगा.’’

चिराग पासवान ने कहा, ''हमारा जनाधार और वोट प्रतिशत बढ़ा है. पार्टी नई ताक़त के साथ सामने आई है और 2025 में हमारी राह आसान होगी. तमाम विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह हमारे उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा उस पर मुझे गर्व है. आने वाले समय के लिए इससे एलजेपी के लिए मज़बूत ज़मीन तैयार होगी. हम लोगों को सीटों की समझ नहीं थी और हम जिस गठबंधन का हिस्सा थे उससे भी हमें संदेश काफ़ी देरी से मिला. बाद में तय हुआ कि चुनाव साथ नहीं लड़ना है. मेरे पिता का निधन हुआ. 10 दिनों तक मैं चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं रहा ऐसे में हमें प्रचार का समय भी नहीं मिला.''

चिराग ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि हम अप्रासंगिक हो गए हैं. लोजपा को लगभग 6 फ़ीसदी वोट मिला है. ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की दिशा में काम करता रहूंगा. नरेंद्र मोदी का धन्यवाद, उनकी वजह से ही बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. जब प्रधानमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे तो बिहार आगे बढ़ेगा.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट