राष्ट्रीय

रांची में शिवलिंग तोड़ने के बाद प्रदर्शन
05-Nov-2020 8:00 PM
रांची में शिवलिंग तोड़ने के बाद प्रदर्शन

रांची, 5 नवंबर | रांची के अपर बाजार इलाके में शिवलिंग तोड़े जाने की घटना के बाद गुरुवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार सुबह अपर बाजार के रंगरेज गली में एक शिव मंदिर में शिवलिंग को टूटा हुआ पाया गया। जैसे ही यह खबर फैली, दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र झा और अन्य पुलिस अधिकारी लोगों को शांत कराने घटनास्थल पर पहुंचे। यहां के अपर बाजार क्षेत्र में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है।

पुलिस के अनुसार, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है।

विपक्षी पार्टियों ने घटना की निंदा की है और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट