राष्ट्रीय

केरल: वायनाड के जंगलों में मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया
03-Nov-2020 2:59 PM
केरल: वायनाड के जंगलों में मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया

तिरुवनंतपुरम, 3 नवंबर| वायनाड के जंगलों में पुलिस गश्ती दल के साथ मुठभेड़ में मंगलवार तड़के एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने बताया कि मारा गया नक्सली केरल का निवासी नहीं था। उसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच थी। मुठभेड़ मीनमुति के पास जंगलों में हुई थी। वायनाड जंगलों की सीमा कर्नाटक से लगती है। 

स्थानीय विधायक सी.के.ससीन्द्रन ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस बारे में बहुत कम जानकारी है। वे बस इतना जानते हैं कि एक व्यक्ति मारा गया है।

ससीन्द्रन ने कहा, "केरल पुलिस की थंडरबोल्ट टीम जंगलों में नियमित गश्त पर थी और तभी उन्हें वहां कुछ लोग मिले। दोनों के बीच गोलीबारी हुई और मुझे बताया गया है कि इसमें एक आदमी मारा गया है। अधिक जानकारी के लिए इंतजार कर रहे हैं। इलाके में और पुलिस फोर्स भेज दी गई है।"  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट