राष्ट्रीय

श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
01-Nov-2020 4:55 PM
श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर, 1 नवंबर | जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रविवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर के अधिकारियों ने ये जानकारी दी। रंगरेथ इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकवादियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया था।

जैसे ही सुरक्षा बलों के जवान उस स्थान पर पहुंचे, आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा, श्रीनगर में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सीआरपीएफ आतंकवादियों को जवाब दे रहे हैं।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट