राष्ट्रीय

पुलवामा हमले को साजिश बताने वाली कांग्रेस माफी मांगे-जावडेकर
30-Oct-2020 1:00 PM
पुलवामा हमले को साजिश बताने वाली  कांग्रेस माफी मांगे-जावडेकर

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर । सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को कहा है कि पुलवामा आतंकवादी हमले को साजिश बताने वाली कांग्रेस को देश से माफी मागनी चाहिए।

श्री जावडेकर ने आज ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान ने माना कि पुलवामा में हमला उन्होंने किया। अब कांग्रेस वाले और बाकी लोग जो साजिश की बात करते थे उनको देश से माफी मांगनी चाहिए।

पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार 29 अक्टूबर को पाकिस्तानी संसद में दिए अपने बयान में माना की पुलवामा आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने पिछले साल पुलवामा में किए गए आतंकवादी हमले को पाकिस्तान और वहाँ के प्रधानमंत्री इमरान खान की उपलब्धि करार दिया है। पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।(univarta.com)

 


अन्य पोस्ट