राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं के जाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
19-Oct-2020 7:49 PM
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं के जाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

कोलकाता, 19 अक्टूबर | कोरोना महामारी के कारण पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को जाने की इजाज़त नहीं होगी.

बीबीसी के सहयोगी प्रभाकर मणि तिवारी ने बताया कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा है कि पंडाल में सिर्फ आयोजकों को जाने की अनुमति दी जाएगी.

बड़े पंडालों में एक समय में अधिकतम 25 आयोजकों को जाने की इजाज़त होगी और छोटे पंडालों में 15 आयोजकों को.

पश्चिम बंगाल में 37,000 से अधिक दुर्गा पंडाल हैं और वहा कोरोना के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं. इससे पहले राज्य सरकार ने सभी दुर्गा पूजा समितियों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया था. (bbc)


अन्य पोस्ट