राष्ट्रीय

कश्मीर से एसएसबी का जवान फरार
14-Oct-2020 12:10 PM
कश्मीर से एसएसबी का जवान फरार

श्रीनगर, 14 अक्टूबर| जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान बीते दो दिनों से अपने कैंप से फरार है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एसएसबी के 14वें बटालियन के कमांडेंट ने बडगाम जिले के चंदोरा जिले में इस बाबत एक रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार रजौरी जिले का रहने वाला कांस्टेबल अल्ताफ हुसैन बीते दो दिनों से अपने सर्विस राइफल के साथ फरार है।

पुलिस सूत्रों ने कहा, "कमांडेंट से प्राप्त सूचना के आधार पर चंदोरा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है और जांच जारी है।" (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट