राष्ट्रीय

कश्मीर मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
07-Oct-2020 1:39 PM
कश्मीर मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

श्रीनगर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी के ढेर होने के साथ ही मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या तीन हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। सगुन क्षेत्र में जारी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ मंगलवार शाम से शुरू हुई है। आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गोलाबारी शुरू हुई।

पुलिस ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी सख्त की वैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों ने अधिक संख्या में सामने आकर गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने कहा, "शोपियां जिले में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया है, कुल ढेर हुए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है। ऑपरेशन जारी है।"


अन्य पोस्ट