राष्ट्रीय

बिहार : घर से परिवार के 4 सदस्यों के शव बरामद
05-Oct-2020 7:24 PM
बिहार : घर से परिवार के 4 सदस्यों के शव बरामद

बिहारशरीफ, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक घर सें एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद किए गए। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सवरेदय नगर मुहल्ले के लोगों की सूचना के बाद मुहल्ले के एक घर से एक ही परिवार के चार सदस्यों के शवों को बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मुहल्ले में घर से आ रही दरुगध के बाद इसी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ताले को तोड़कर पुलिस घर में प्रवेश की, जहां से चार शव बरामद किया गया।

दीपनगर के थाना प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक ने आईएएनएस को बताया कि मृतकों की पहचान किराना व्यवसायी रवि कुमार (38) उनकी पत्नी नेहा कुमारी (33), उनकी पुत्री जेनी कुमारी (10) तथा पुत्र आहन कुमार (8) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सभी शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इन सभी की मौत दो से तीन दिन पहले हुई लगती है, क्योंकि शव से दरुगध आने लगी है।

इधर, मृतक के परिजनों ने सभी की हत्या धारदार हथियार से करने का आरोप लगाया है।


अन्य पोस्ट