राष्ट्रीय
लुफ्तांसा ने जर्मनी और भारत के बीच सभी उड़ानें रद्द कीं
30-Sep-2020 8:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| एअरलाइन मेजर लुफ्तांसा ने मंगलवार को कहा है कि उसने 30 सितम्बर से जर्मनी और भारत के बीच की सभी तय उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। एअरलाइन के अनुसार यह कदम भारतीय अधिकारियों द्वारा कम्पनी के अक्टूबर के लिए तय प्लान्ड फ्लाइट शेड्यूल को निरस्त करने के बाद उठाया है।
लुफ्तांसा ने सितम्बर के अंत से स्पेशल फ्लाइट्स के संचालन की अनुमति मांगी थी। इसमें भारत की हामी की जरूरत थी लेकिन अब तक इस मांग को नहीं माना गया है और इसी कारण लुफ्तांसा यह फैसला लेने पर मजबूर हुई है।
लुफ्तांसा ने आगे कहा कि दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरू को जर्मनी से जोड़ने के लिए उसने अक्टूबर में उड़ानें संचालित करने का प्लान बनाया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे