राष्ट्रीय

आंध्र के मुख्यमंत्री ने शुरू की 2 लाख मुफ्त बोरवेल की योजना
28-Sep-2020 10:48 PM
आंध्र के मुख्यमंत्री ने शुरू की 2 लाख मुफ्त बोरवेल की योजना

अमरावती, 28 सितंबर (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को राज्य के किसानों के लिए 2,340 करोड़ की लागत की 2 लाख मुफ्त बोरवेल खोदे जाने की योजना का शुभारंभ किया। रेड्डी ने कहा, "हम उन किसानों के साथ खड़े हैं, जो अपने खेती में बोलवेल के माध्यम से सिंचाई करने में सक्षम नहीं हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में, हम 2 लाख बोरवेल ड्रिल करने की योजना चला रहे हैं, इतना ही नहीं, हम किसानों को केसिंग पाइप भी देंगे।"

उन्होंने कहा कि 'वाईएसआर जल कल' योजना चुनावी घोषणापत्र में था।

मुख्यमंत्री ने कहा, "इस योजना को लागू करके मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं आंध्र प्रदेश के किसानों का भरोसा नहीं खोना चाहता। किसान बोरवेल लगवाने के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, या फिर अपने गांव में सचिव की सहायता से सकते हैं।"

राज्य के किसान बोरवेल लगवाने के आवेदन के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वाईएसआर जलाकला डॉट एपी डॉट इन, वेबसाइट पर जा सकते हैं। किसान अतिरिक्त सहायता के लिए टोलफ्री नंबर 1902 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट