राष्ट्रीय

हरियाणा में पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्महत्या
15-Sep-2020 3:44 PM
हरियाणा में पुलिसकर्मी की पत्नी ने की आत्महत्या

गुरुग्राम, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की 36 साल की पत्नी ने सोमवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम चंचल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चंचल ने पुलिस लाइंस की आवासीय कालोनी की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि चंचल हिसार के हांसी की निवासी थीं।

पुलिस के मुताबिक हेड कांस्टेबल राजेश सैनी पुलिस लाइंस के टावर-सी में रहते थे। शुरुआती जांच से पता चला है कि चंचल की आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह है।

चंचल का शव सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट