राष्ट्रीय

अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल हुए क्वारंटीन, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
07-Sep-2020 5:19 PM
अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल हुए क्वारंटीन, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)| अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल के एक सहयोगी के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं। यह जानकारी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दी गई। विभिन्न न्यायालयों में चल रहे रिक्तियों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एल. नागेश्वर राव और हेमंत गुप्ता की पीठ को यह जानकारी दी गई।

इसके चलते अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने मामले में कुछ समय के लिए स्थगन की मांग की। उन्होंने कहा कि चूंकि अटॉर्नी जनरल आइसोलेशन में हैं और वही केंद्र की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इसके बाद पीठ ने राजू के अनुरोध पर मामले की सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तारीख दी है।

सूत्रों ने बताया कि एजी कार्यालय के कुछ अन्य लोग भी आइसोलेशन में चले गए हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्युनल और आर्म्ड फोर्स टा्रइब्यूनल समेत विभिन्न न्यायालयों में रिक्तियों को भरने की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।


अन्य पोस्ट