राष्ट्रीय

एलओसी पर सीमापार से गोलीबारी में सैनिक शहीद, 2 घायल
06-Sep-2020 8:17 AM
एलओसी पर सीमापार से गोलीबारी में सैनिक शहीद, 2 घायल

श्रीनगर, 6 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तानी सेना द्वारा शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य लोगों को घायल होने की भी खबर है। यह घटना जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित एलओसी की है। इस घटना के कारण कई सेक्टरों में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ।

रक्षा सूत्रों ने कहा है कि नौगांव सेक्टर में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का माकूल जवाब दिया।

पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर शनिवार को पूंछ जिले को शाहपुर, किनी और देगवार सेक्टरों में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

संघर्ष विराम का पहला मामला सुबह और दूसरा पुंछ में सामने आया।

गोलीबारी के दौरान शाहपुर, किर्नी और देगवार सेक्टरों में रहने वाले ग्रामीण घरों में छुपे रहे।

पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 2730 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। कुल मिलाकर इन हमलों में 24 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं।


अन्य पोस्ट