राष्ट्रीय

विजयवाड़ा के होटल में आग, 7 मौतें
09-Aug-2020 8:37 AM
विजयवाड़ा के होटल में आग, 7 मौतें

कोरोना केयर सेन्टर बनाया था 

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्वर्ण पैलेस नाम के एक होटल में आग लग गई है.  अग्निशमन विभाग के अनुसार अब तक हादसे में सात लोगों की मौत हुई है.

कोविड पॉज़िटिव लोगों को रखने के लिए एक प्राइवेट अस्पताल इस होटल का इस्तेमाल केयर सेन्टर के रूप में कर रहा था.

आंध्र प्रदेश गृह राज्य मंत्री मेकाथोटी सुचरिता ने बताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के करण लगी है.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार शंकर के अनुसार जब आग लगी उस वक्त होटल में क़रीब 40 लोग मौजूद थे.

अग्निशमन विभाग के अनुसार अब तक हादसे में सात लोगों की मौत हुई है.(bbc)


अन्य पोस्ट