राष्ट्रीय
भूमिपूजन समारोह के लिए 'पीली' हुई अयोध्या
31-Jul-2020 1:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनऊ, 31 जुलाई (आईएएनएस)| पांच अगस्त को होने वाले राममंदिर भूमिपूजन समारोह के लिए अयोध्या को पीले रंग से रंग दिया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। अयोध्या के मेयर ऋषिकेष उपाध्याय ने कहा, "अयोध्या की सभी इमारतों, घरों और मुख्य सड़कों को पीले रंग से रंगा जा रहा है। हम अयोध्यान को त्रेता युग की तरह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, जब भगवान राम ने अयोध्या पर शासन किया था"
उपाध्याय ने बताया कि अयोध्या में तीन से 5 अगस्त के बीच एक लाख से अधिक मिट्टी के दिए जलाए जाएंगे। साथ ही पूरे शहर में लाउडस्पीकरों के माध्यम से रामधुन बजाई जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे