राष्ट्रीय

नोएडा : बुजुर्ग महिला 19वीं मंजिल से कूदी, हफ्तेभर में 6 आत्महत्याएं
30-Jul-2020 7:00 PM
नोएडा : बुजुर्ग महिला 19वीं मंजिल से कूदी, हफ्तेभर में 6 आत्महत्याएं

गौतमबुद्धनगर, 30 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के नोएडा मेंसेक्टर-78 स्थित शियाना टावर महागुन मॉडर्न में गुरुवार सुबह 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करली। थाना सेक्टर-49 के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया, "बुजुर्ग महिला काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। उसका एक निजी अस्पताल में डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। आज सुबह उसने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करली।"

जिले में हाल के दिनों में खुदकुशी के कई मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मामलों में लोगों ने मानसिक तनाव के चलते ये आखिरी कदम उठाए हैं। हालात ये हो गए हैं कि जिले में आए दिन लोग मानसिक तनाव के कारण खुदखुशी करके अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं।

अगर हाल के दिनों में हुईं आत्महत्याओं के आंकड़ों की बात करें तो जिले में 23 से 30 जुलाई तक 6 लोग आत्महत्या कर चुके हैं।


अन्य पोस्ट