राष्ट्रीय

17 अफगान जवानों की मौत, 9 आतंकी भी मारे गए
17-Jun-2020 2:31 PM
17 अफगान जवानों की मौत, 9 आतंकी भी मारे गए

कुंदुज, 17 जून (शिन्हुआ)। अफगानिस्तान के दो प्रांतों में बुधवार को तालिबान आतंकवादियों के हमले में सेना के 17 जवानों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गये एवं इस दौरान नौ आतंकवादी भी मारे गये ।

सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कुंदुज प्रांत के कुंदुज शहर से 15 किलोमीटर दूर तलावका इलाके में तालिबानी आतंकवादियों के साथ संघर्ष में पांच जवान मारे गये और छह अन्य घायल हो गये।

सेना की 217 पामीर कोर के सदस्य अब्दुल कादिर ने बताया कि दो घंटे तक चले संघर्ष के बाद तालिबान आतंकवादियों को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दौरान चार आतंकवादी भी मारे गए। 

प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उत्तरी जावजन प्रांत में तालिबान ने सेना के एक शिविर पर हमला किया जिसमें सेना के 12 जवानों की मौत हो गई और पांच आतंकवादी भी मारे गए। इसके अलावा पांच जवान और 10 आतंकवादी घायल भी हुए हैं। 


अन्य पोस्ट