राष्ट्रीय

बिहार: बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया, ये वजह बताई
15-Nov-2025 3:54 PM
बिहार: बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित किया, ये वजह बताई

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के एक दिन बाद ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

आरके सिंह के नाम बीजेपी के बिहार प्रदेश मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है, "आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं. ये अनुशासन के दायरे में आता है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. इससे पार्टी को नुकसान हुआ है."

आरके सिंह को पार्टी से निलंबित करते हुए ये पूछा गया है कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए, उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक हफ़्ते का समय दिया गया है.

आरके सिंह के अलावा बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के सदस्य अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर ऊषा अग्रवाल के ख़िलाफ़ भी एक्शन लिया है. इन्हें भी पार्टी से निलंबित करते हुए ये पूछा गया है कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए.

(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट