राष्ट्रीय

प्रशांत किशोर के राजनीति छोड़ने के सवाल पर जन सुराज ने दिया यह जवाब
15-Nov-2025 1:33 PM
प्रशांत किशोर के राजनीति छोड़ने के सवाल पर जन सुराज ने दिया यह जवाब

जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के राजनीति छोड़ने के सवाल का जवाब दिया है.

शनिवार को पटना में हुई पार्टी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उदय सिंह से पूछा गया कि 'प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगर जेडीयू की 25 से ज़्यादा सीटें आईं तो वह राजनीति छोड़ देंगे'.

इस पर उदय सिंह ने कहा, "जब प्रशांत जी ने यह बात कही थी, उस तारीख़ को याद कीजिए और उसके बाद जिन पैसों की बरसात की मैं बात कर रहा हूं, जिसके बाद पूरा चुनाव प्रभावित हुआ. तो ये 25 सीटें बढ़ेंगी, ये बात लोग बहुत आसानी से समझ सकते हैं."

उदय सिंह का दावा है कि राज्य सरकार ने 21 जून के बाद से चुनाव होने तक क़रीब 40 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए. इसकी वजह से वोटर शिफ़्ट हुए.

एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि 'जन सुराज पार्टी 243 में एक भी सीट नहीं ला सकी'.

इस पर उन्होंने कहा, "हमने पहले कहा था कि या तो हम 243 में से 200 सीटें लाएंगे या हम शून्य पर रहेंगे. मैंने भी कहा था और प्रशांत जी ने भी ये कहा था. हम जानते थे कि इसकी संभावना है."

(bbc.com/hindi/live)

 


अन्य पोस्ट