राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौगाम थाने में हुए धमाके पर राहुल गांधी क्या बोले
15-Nov-2025 1:30 PM
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौगाम थाने में हुए धमाके पर राहुल गांधी क्या बोले

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए धमाके पर प्रतिक्रिया दी है.

राज्य के डीजीपी नलिन प्रभात के मुताबिक़, इस धमाके में नौ लोगों की मौत हुई है और कुल 32 लोग घायल हुए हैं.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में कई सुरक्षाकर्मियों की मौत और कई लोगों का घायल होना बहुत ही पीड़ादायक और चिंताजनक है."

उन्होंने कहा, "सूचना है कि ये भीषण हादसा लाल किला के पास हुए हमले से जुड़े विस्फोटकों की जांच के दौरान हुआ. मैं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं."

(bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट