राष्ट्रीय
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) एशिया कप ट्रॉफ़ी भारत को नहीं सौंपता है तो वे इस मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सामने उठाएंगे.
देवजीत सैकिया ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी का ज़िक्र करते हुए कहा कि फ़ाइनल में भारत की जीत के बाद टीम को तुरंत ट्रॉफ़ी दे दी गई. लेकिन जब दुबई में भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप जीता तो उन्हें अब तक ट्रॉफ़ी नहीं सौंपी गई है.
उन्होंने कहा, "क़रीब दस दिन पहले हमने एसीसी से लिखित में अनुरोध किया है कि एशिया कप ट्रॉफ़ी जल्द से जल्द बीसीसीआई को सौंपी जाए. लेकिन अब तक हमें ट्रॉफ़ी नहीं मिली है."
बीसीसीआई सचिव ने कहा, "अगर हमें तीन नवंबर तक ट्रॉफ़ी नहीं मिलती है तो दुबई में आईसीसी की होने वाली बैठक में हम इस मामले को उठाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि आईसीसी हमारे साथ न्याय करेगा और हमें ट्रॉफ़ी दिलाने में मदद करेगा."
इसी साल सितंबर महीने में हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा कर खिताब जीता था. लेकिन भारतीय टीम ने एसीसी चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी लेने से इनकार कर दिया था.
मोहसिन नक़वी पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.
अप्रैल महीने में हुए पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.
संबंधित कहानी: एशिया कप में मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी न लेने का फ़ैसला किसका था, मैच के बाद क्या-क्या हुआ? (bbc.com/hindi)


