राष्ट्रीय

मणिपुर के प्रेमचंद्र को ललित कला अकादमी पुरस्कार
07-Aug-2025 6:40 PM
मणिपुर के प्रेमचंद्र को ललित कला अकादमी पुरस्कार

'मेड मी चेंज' नामक लकड़ी की मूर्ति को राष्ट्रीय  सम्मान

नई दिल्ली में मंगलवार को शुरू हुई 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 2025 में मणिपुर के ककचिंग ज़िले से आए मूर्तिकार प्रेमचंद्र फुखरामबम को ललित कला अकादमी पुरस्कार से नवाज़ा गया। यह सम्मान उन्हें उनकी लकड़ी की मूर्ति 'मेड मी चेंज' के लिए मिला, जैसा कि द हिन्दू ने रिपोर्ट किया है।

ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी में पूरे देश से 5,900 से ज़्यादा कलाकृतियाँ भेजी गई थीं, जिनमें से दो-स्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद 283 कृतियाँ चुनी गईं। इनमें पेंटिंग, मूर्तियाँ, ग्राफिक आर्ट, इंस्टॉलेशन और फ़ोटोग्राफ़ जैसे आधुनिक भारतीय कला के विविध रंग देखने को मिलते हैं।

प्रेमचंद्र की मूर्ति उन 20 उत्कृष्ट कृतियों में शामिल थी जिन्हें इस बार पुरस्कार मिला। दिलचस्प बात यह है कि इस साल पहली बार सभी पुरस्कृत कलाकृतियों को बिक्री के लिए भी प्रस्तुत किया गया है, ताकि कलाकारों को आर्थिक सहयोग मिले और भारत में कला ख़रीद को बढ़ावा मिले।

प्रदर्शनी में मणिपुर के अन्य कलाकारों की भी भागीदारी रही — जैसे नाओरेम राजेश और युम्नम साफ़ा अपंथोई की प्रिंटमेकिंग, नाओरेम गौतम की मूर्ति और सरंगथेम बॉबी की पेंटिंग।


अन्य पोस्ट