राष्ट्रीय

बोकारो की पॉश कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग की हत्या में महिला गिरफ्तार
13-May-2025 4:17 PM
बोकारो की पॉश कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग की हत्या में महिला गिरफ्तार

बोकारो, 13 मई । बोकारो शहर के सबसे पॉश इलाके को-ऑपरेटिव कॉलोनी में 80 वर्षीय बुजुर्ग कालिका राय की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके मकान में किराए पर रहने वाली महिला रूणा देवी को गिरफ्तार किया। उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने रविवार को कालिका राय का शव अर्धनग्न स्थिति में उनके मकान (आवास संख्या 192 ए) से बरामद किया था। उनके सिर और चेहरे पर गहरे जख्म थे। इस वारदात की खबर से पूरी कॉलोनी में सनसनी फैल गई थी। कालिका राय मकान में अकेले रहते थे। वह करीब 20 साल पहले बोकारो स्टील से रिटायर हुए थे। उनके मकान के दरवाजे के नीचे से जमीन पर खून बहता देख कॉलोनी के लोगों ने उनके परिजनों और पुलिस को सूचना दी थी। उनके पुत्र विनय राय बोकारो स्टील लिमिटेड में जीएम हैं। उनकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया था।

 

 

इस टीम ने गुप्त सूचना, तकनीकी साक्ष्य और डॉग स्क्वॉड की मदद से मकान में किराएदार के तौर पर रहने वाली रूणा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ। महिला ने पुलिस को बताया है कि काफी समय से किराया बकाया होने के कारण कालिका राय उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। वह उसे अपने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करते थे। महिला ने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात कालिका राय ने उसे मछली देने के बहाने बुलाया और गलत हरकत करने का प्रयास किया। इस पर उसने गुस्से में रसोई में रखे लोढ़े (मसाला पिसने का पत्थर) से कालिका राय के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। रूणा देवी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया लोढ़ा, खून से सना कपड़ा और मकान की चाबी बरामद की है। --(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट