राष्ट्रीय

विदिशा (मप्र), 2 मई मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में शुक्रवार को तड़के बारातियों को ले जा रहा वाहन पलटने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि यह हादसा लटेरी कस्बे के पास सुबह करीब तीन बजे हुआ, जब बारातियों को ले जा रही एक जीप इंदौर से सिरोंज लौट रही थी।
उन्होंने कहा कि गंभीर हालत में घायल एक व्यक्ति को भोपाल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी का इलाज विदिशा और लटेरी के अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नारायण (20), गोकुल (18), बसंती बाई (32) और हजारी (40) के रूप में हुई है।
दुर्घटना के तुरंत बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा स्थानीय भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य में मदद के लिए मौके पर पहुंच गए।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया।
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। (भाषा)