राष्ट्रीय

हिमाचल में भारी बारिश, ओलावृष्टि से कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित
17-Apr-2025 1:48 PM
हिमाचल में भारी बारिश, ओलावृष्टि से कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित

शिमला, 17 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे कई पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। राजधानी शिमला में करीब 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि कुल्लू जिले के सियोबाग में सबसे ज्यादा 28.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में 23.8 मिमी और नारकंडा में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बुधवार को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से पेड़ गिर गए, अस्थायी घरों की छतें उड़ गईं और कई इलाकों में बिजली बाधित हो गई। शिमला में कुछ वाहन पेड़ों के गिरने से उनके नीचे दब गए। यहां बिजली बृहस्पतिवार सुबह बहाल हो सकी।

मंडी में 17.6 मिमी, धर्मशाला में 17 मिमी, चंबा में 16 मिमी, कल्पा में 15.6 मिमी, कुफरी में 15 मिमी, कसौली में 14.4 मिमी, डलहौजी में 10 मिमी, शिमला में 9.6 मिमी और मनाली में 6.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

 

 

मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों में बादलों की गरज, बिजली की चमक और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है।

वहीं चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में इस दौरान भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफान की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 अप्रैल को कई स्थानों पर और 21-22 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है और लाहौल-स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम तापमान था।  (भाषा)


अन्य पोस्ट