राष्ट्रीय
हजारीबाग (झारखंड), 11 अप्रैल झारखंड के हजारीबाग जिले में आकाशीय बिजली गिर जाने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पदमा और चुरचू खंड में बृहस्पतिवार दोपहर को यह घटनाएं हुईं।
उन्होंने बताया कि पदमा खंड में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान शिवपूजन साव, अजय साव और सूरज कंडू के रूप में हुई है।
ऐसा बताया जा रहा है कि वे एक खेत में मवेशी चरा रहे थे और एक झोपड़ी के नीचे खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चुरचू गांव में एक अन्य घटना हुई, जहां गंगो किस्कू नामक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि घटना के समय वह जंगल में लकड़ियां इकट्ठा कर रहा था।
उन्होंने बताया कि चारों व्यक्तियों के शवों को बृहस्पतिवार शाम पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के बाद पदमा और चुरचू के ग्रामीणों ने उपायुक्त नैन्सी सहाय से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
उपायुक्त ने उन्हें बताया कि जान-माल के नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों की एक टीम भेजी गई है तथा रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद सरकारी मानदंडों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
अधिकारी के अनुसार, इचाक थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय महिला मालती देवी खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उन्होंने बताया कि महिला को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। (भाषा)