राष्ट्रीय

ओडिशा में अलग-अलग हादसों में एक छात्रा और दो छात्रों की मौत
11-Apr-2025 4:19 PM
ओडिशा में अलग-अलग हादसों में एक छात्रा और दो छात्रों की मौत

भुवनेश्वर, 11 अप्रैल ओडिशा में दो अलग-अलग जलाश्यों में डूबकर एक छात्र तथा एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घटना में एक छात्र का शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वीएसएसयूटी बुर्ला में बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा बृहस्पतिवार शाम हीराकुड बांध जलाशय में डूब गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सास्वती भोई (22) के रूप में हुई है और वह अपने दोस्तों के साथ नहाते समय फिसलकर गहरे पानी में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि छात्राओं ने घटनास्थल पर नहाने से संबंधित प्रतिबंध का उल्लंघन किया था।

भुवनेश्वर के एक निजी मेडिकल कॉलेज का एमबीबीएस छात्र श्रीतम प्रधान (20) भी बुधवार को अंगुल जिले के डेरेजांग बांध जलाशय में नहाते समय डूब गया, जिसका शव बृहस्पतिवार को निकाल लिया गया।

 

 

जारापाड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार प्रधान ने बताया कि वह अंगुल जिले के तैनसा गांव का रहने वाला था और अपने एक मित्र के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए बांध के पास गांव में आया था। उन्होंने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच, पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र संदीप लेंका (22) का शव बृहस्पतिवार को रायगढ़ जिले के गुनुपुर स्थित उसके कॉलेज के छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला।

अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान के छात्र को बेंगलुरू की एक कंपनी में नौकरी मिल गई थी और वह पिछले सप्ताह अंतिम वर्ष की परीक्षा देने संस्थान आया था।

उनके दोस्तों ने बताया कि लेंका ने बुधवार रात को वहां आयोजित विदाई समारोह में हिस्सा लिया था।

गुनुपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार साहू ने बताया कि अगली सुबह उसका शव उसके छात्रावास के कमरे में मिला। उन्होंने बताया कि मामले की जा रही है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट