राष्ट्रीय
ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए डीए में दो प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा
11-Apr-2025 4:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 11 अप्रैल ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनभोगियों के लिए अस्थायी वृद्धि का अनुपात 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया कि बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2025 से पूर्वव्यापी रूप से लागू होगी और कर्मचारियों को अप्रैल के वेतन के साथ नकद लाभ के रूप में बढ़ा हुआ डीए मिलेगा।
इसमें कहा गया कि इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे