राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी
09-Apr-2025 4:48 PM
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी

नयी दिल्ली,9 अप्रैल  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल मार्ग पर भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से बुधवार को दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में इन रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पंजाब और हरियाणा में ‘हाइब्रिड एन्यूटी’ मॉडल पर 1,878.31 करोड़ रुपये की लागत से 19.2 किलोमीटर लंबे जीरकपुर बाईपास के निर्माण को मंजूरी दी।

इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 104 किलोमीटर लंबे तिरुपति-पकाला-कटपडी रेल खंड का 1,332 करोड़ रुपये की कुल लागत से दोहरीकरण करने को भी मंजूरी दी। (भाषा)

 


अन्य पोस्ट