राष्ट्रीय

वक़्फ़ संशोधन बिल पर किरेन रिजिजू के वक्तव्य के दौरान हंगामा
02-Apr-2025 1:50 PM
वक़्फ़ संशोधन बिल पर किरेन रिजिजू के वक्तव्य के दौरान हंगामा

अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा के पटल पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 पेश किया और कहा कि इसका मकसद ग़रीब मुसलमानों को फ़ायदा पहुंचाना है.

किरेन रिजिजू ने कहा, "मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि मुझे पूरा यकीन है कि इस विधेयक का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आएगा. हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा."

जब उन्होंने कहा कि वक्फ़ क़ानून बाकी क़ानूनों से ऊपर है तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामे के बीच किरेन रिजिजू ने कहा, "इस विधेयक से किसी भी धार्मिक संस्था या धार्मिक कार्य में सरकार दख़ल नहीं देगी. वक़्फ़ बोर्ड किसी भी धार्मिक संस्था की व्यवस्था में हस्तक्षेप नहीं करेगी."

उन्होंने कहा कि वक़्फ़ की संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन की ज़रूरत है क्योंकि इससे आमदनी नहीं होती है. इसमें महिलाओं और पिछड़े मुसलमानों को शामिल किया जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट