राष्ट्रीय

गांदरबल, 23 मार्च । जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड कांगन क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में तीन पर्यटकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, जिले के गुंड कांगन क्षेत्र में कार (टोयोटा एटियोस) बस से टकरा गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सूचना के बाद पीड़ितों की मदद के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। बता दें कि 22 मार्च को जम्मू-कश्मीर के रामबन में ताजा सब्जियां ले जा रहा एक लोड कैरियर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। मृतक चालक और सह चालक थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि चालक इरशाद अहमद और उसका सहायक सेवा सिंह सब्जियां लेकर अपने गांव उखराल पोगल-परिस्तान जा रहे थे। तभी जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बैटरी चश्मा के पास यह हादसा हो गया था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, सीआरपीएफ और स्थानीय स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और दो शवों को कई सौ फीट गहरी खाई से निकाला था। अधिकारी ने बताया था कि पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के बाद दोनों शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था। आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन में धारा 281/106 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। --(आईएएनएस)