राष्ट्रीय

घुटने की चोट से उबरने के दो साल बाद रणदीप हुड्डा ने की घुड़सवारी
22-Mar-2025 4:38 PM
घुटने की चोट से उबरने के दो साल बाद रणदीप हुड्डा ने की घुड़सवारी

मुंबई, 22 मार्च । अभिनेता रणदीप हुड्डा घुटने की चोट से उबरने के दो साल बाद फिर से घुड़सवारी करते नजर आए। ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के दौरान अभिनेता का घुटना फ्रैक्चर हो गया था। रणदीप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "3 साल पहले मैंने स्वातंत्र्य वीर सावरकर के साथ एक कभी न भूल पाने वाली यात्रा की शुरुआत की थी। फिल्म को रिलीज हुए तीन साल हो चुके हैं। एक ऐसी फिल्म जिसने मुझे उन तरीकों से बदल दिया, जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। सह-लेखन, निर्देशन, निर्माण से लेकर वीर सावरकर की भूमिका निभाने तक, यह प्यार, जुनून और बलिदान का रूप था। टूटे घुटने के साथ शूटिंग, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और वजन घटाने की यात्रा, सभी ने इस अनुभव को आकार दिया। जो चीज इसे खास बनाती है, वह है मेरे दोस्तों, कलाकारों और क्रू से मिला ढेर सारा प्यार और समर्थन।" अभिनेता ने आगे कहा, "मेरे समर्थक, दोस्त मेरे साथ तब भी खड़े रहे, जब मैं निर्देशन कर रहा था। यह फिल्म सिर्फ एक प्रोजेक्ट से कहीं बढ़कर रही है और मेरी जिंदगी को बदलने वाली रही। मुझ पर विश्वास करने वाले हर एक व्यक्ति और इस कहानी को खुले दिल से अपनाने वाले दर्शकों का शुक्रिया।

 

अपने जीवन के इस अध्याय के लिए आभारी रहूंगा।" अभिनेता ने अपनी रिकवरी के सफर की झलक दिखाते हुए कहा, "जीवन की तरह, घुड़सवारी भी बाधाओं और गिरने की परवाह किए बिना वापसी है।" वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा, सनी देओल स्टारर ‘जाट’ में नजर आएंगे। फिल्म में हुड्डा के किरदार का नाम ‘रणतुंगा’ है, जो खलनायक है। किरदार के लिए हुड्डा ने वजन बढ़ाने के साथ ही अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर भी काम किया है। प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “खलनायक हो या हीरो का किरदार, रणदीप उसमें डूब जाते हैं और जीवंत करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है और इस किरदार के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।” उन्होंने बताया, “रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके।” यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले अभिनेता साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका निभाने के लिए भी ऐसा कुछ किया था। रणदीप ने किरदार के बारे में कहा, “रणतुंगा मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से ज्यादा खतरनाक है। वह हिंसक, विक्षिप्त और चीजों को लेकर बहुत क्रूर है।” ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें रणदीप हुड्डा, सनी देओल के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है। 'जाट' सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। -- (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट