राष्ट्रीय

ईडी ने कर्नाटक की अभिनेत्री और अन्य से जुड़े सोना तस्करी मामले में छापेमारी की
13-Mar-2025 3:44 PM
ईडी ने कर्नाटक की अभिनेत्री और अन्य से जुड़े सोना तस्करी मामले में छापेमारी की

नयी दिल्ली/बेंगलुरु, 13 मार्च कर्नाटक में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित सोना तस्करी गिरोह से संबद्ध धन शोधन जांच के तहत बृहस्पतिवार को बेंगलुरु और कुछ अन्य स्थानों में कई जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोना तस्करी के मामले में एक अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया कि हाल में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी और डीआरआई के एक मामले का संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीआरआई के मामले में अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु सहित कर्नाटक में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।  (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट