राष्ट्रीय
जाजपुर, 27 फरवरी ओडिशा के जाजपुर जिले में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि छात्रा को बुधवार को पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद उसके परिजन उसे बारी अस्पताल लेकर गए।
जाजपुर के अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी (एडीएमओ) ए. के. शर्मा के अनुसार, 10वीं कक्षा की छात्रा ने जाजपुर के बारी खंड के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को एक बच्ची को जन्म दिया।
जाजपुर जिला बाल संरक्षण अधिकारी (डीसीपीओ) निरंजन कर ने बताया कि छात्रा 10वीं कक्षा की बोर्ड की दो परीक्षाएं दे चुकी थी और बृहस्पतिवार को उसे गणित की परीक्षा देनी थी।
कर ने बताया, ‘‘हम उसकी जन्मतिथि की जांच करने के बाद ही बता सकते हैं कि छात्रा नाबालिग है या बालिग।’’
उक्त घटना की तरह ही, मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा क्षेत्र की 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के छात्रावास में सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया था। छात्रा भी दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रही थी। (भाषा)