राष्ट्रीय

मलाप्पुरम में बूढ़ा जंगली हाथी सेप्टिक टैंक में मृत पाया गया
27-Feb-2025 2:31 PM
मलाप्पुरम में बूढ़ा जंगली हाथी सेप्टिक टैंक में मृत पाया गया

मलाप्पुरम (केरल), 27 फरवरी केरल के उत्तरी जिले मलाप्पुरम में करुलाई वन क्षेत्र के पास एक सेप्टिक टैंक में बृहस्पतिवार की सुबह एक बूढ़ा जंगली हाथी मृत पाया गया।

एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उसे 'कसेरा कोम्बन' नाम दिया था और वह अक्सर इस इलाके में घूमते देखा जाता था, लेकिन उसने कभी किसी पर हमला नहीं किया।

अधिकारी ने बताया कि हाथी को यह नाम उसके विशाल दांतों के कारण दिया गया था।

अधिकारी ने कहा, "स्थानीय लोगों ने हाथी को टैंक में मृत पाया जिसके बाद उन्होंने हमें सुबह करीब साढ़े चार बजे फोन किया।"

उन्होंने बताया कि यह सेप्टिक टैंक पास की एक ईंट भट्टा निर्माण इकाई में काम करने वाले मजदूरों के लिए बनाया गया था, लेकिन अब उपयोग में नहीं था। इसकी गहराई लगभग दो मीटर थी और इसे पॉलीथीन शीट से ढका गया था।

अधिकारी ने कहा कि टैंक में गिरने को हाथी की मौत का कारण नहीं माना जा सकता क्योंकि वह वृद्ध था और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था।

उन्होंने कहा, "हाथी की मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही की जा सकेगी।" (भाषा) 


अन्य पोस्ट