राष्ट्रीय

तमिलनाडु: ईडी ने मंत्री दुरईमुरुगन और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की
03-Jan-2025 4:08 PM
तमिलनाडु: ईडी ने मंत्री दुरईमुरुगन और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की

नयी दिल्ली, 3 जनवरी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य सरकार में मंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के महासचिव दुरईमुरुगन के खिलाफ जांच के तहत शुक्रवार को तमिलनाडु में चार जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि वेल्लोर में करीब चार जगह पर छापेमारी की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन और 200 रुपये के नोटों को 500 व 1,000 रुपये के नोटों से बदलने में बैंक अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित इस मामले में तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री और कुछ अन्य लोगों की कथित संलिप्तता का आरोप है।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट