राष्ट्रीय

कोरबा जिले में जंगली हाथी का शव बरामद
28-Dec-2024 4:33 PM
कोरबा जिले में जंगली हाथी का शव बरामद

कोरबा, 28 दिसंबर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी का शव बरामद किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज के अंतर्गत गीतकुंवरी क्षेत्र में यह शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि वन विभाग को सुबह के समय गीतकुंवरी क्षेत्र में हाथी का शव होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद विभाग के दल को रवाना किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि हाथी का शव तालाब के किनारे बरामद किया गया है, जिसकी आयु लगभग 15 वर्ष है।

विभाग को आशंका है कि हाथी की मृत्यु करंट लगने के कारण हुई है।

उन्होंने बताया कि हाथी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इस संबंध में अधिक जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही मिल सकेगी।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं तथा विस्तृच कार्यवाही की जा रही है।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट