राष्ट्रीय
तमिलनाडु में ओडिशा के दो युवकों की बेरहमी से हत्या
17-Dec-2024 4:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नमक्कल (तमिलनाडु), 17 दिसंबर तमिलनाडु के नमक्कल जिले के वेप्पादई में कुछ अज्ञात लोगों ने ओडिशा के दो युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मगंलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने युवकों के सिर कुचले हुए शव सड़क किनारे पड़े देखे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, दोनों की पहचान ओडिशा निवासी मुन्ना और धुबलीश के रूप में हुई है।
उसने बताया कि उंगलियों के निशान एकत्र करने वाले एक फोरेंसिक विशेषज्ञ ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए जबकि पुलिस ने एक खोजी कुत्ते का इस्तेमाल कर सबूत जुटाए।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नमक्कल सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
उसने बताया कि मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


