राष्ट्रीय

गुकेश की जीत से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी: लोकसभा अध्यक्ष
13-Dec-2024 4:55 PM
गुकेश की जीत से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी: लोकसभा अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर लोकसभा ने शुक्रवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को सबसे कम उम्र में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुकेश की इस उपलब्धि का उल्लेख करते हुए सदन में कहा कि उनकी जीत से देश में उल्लास और उत्साह का वातावरण है तथा युवा खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि से प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सदन की ओर से गुकेश को बधाई और स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।’’

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश बृहस्पतिवार को सिंगापुर में उतार-चढ़ाव से भरे खिताबी मुकाबले की रोमांचक 14वीं और आखिरी बाजी में गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए। (भाषा) 


अन्य पोस्ट