राष्ट्रीय

केरल: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के मकान में चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
11-Dec-2024 1:03 PM
केरल: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के मकान में चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

कोल्लम (केरल), 11 दिसंबर केरल के कोल्लम जिले में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के घर पर हुई चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इराविपुरम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गोपी के घर के पास एक ‘शेड’ से पुरानी वस्तुओं की चोरी के मामले की जांच के तहत एक दिन पहले 18 और 20 आयुवर्ग के संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था।

पुलिस के अनुसार यह कथित घटना हाल ही में उस समय हुई जब गोपी के परिवार के सदस्य घर से बाहर गए हुए थे।

पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा) 


अन्य पोस्ट