राष्ट्रीय

श्रीनगर में विधायक-वास में आग लगी
10-Dec-2024 4:20 PM
श्रीनगर में विधायक-वास में आग लगी

श्रीनगर, 10 दिसंबर जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को विधायक-वास में आग लग जाने से कुछ कमरों को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यहां एम ए रोड क्षेत्र के समीप चार मंजिले विधायक-वास के पहले तल पर आग लग गयी। यह भवन विधायकों के ठहरने के लिए है।

अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटें भवन के पहले तल के तीन कमरों तक फैल गयीं एवं उन्हें कुछ नुकसान पहुंचा।

अधिकारियों के अनुसार अग्नि एवं आपात सेवा के कर्मियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर तत्काल आग बुझायी।

उन्होंने कहा कि आग की वजह का पता लगाया जा रहा है।  (भाषा)


अन्य पोस्ट