राष्ट्रीय

भाजपा में मुझे दरकिनार किया जा रहा: ओडिशा के पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्रा
01-Dec-2024 1:35 PM
भाजपा में मुझे दरकिनार किया जा रहा: ओडिशा के पूर्व मंत्री जयनारायण मिश्रा

भुवनेश्वर, 1 दिसंबर ओडिशा के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जयनारायण मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें पार्टी में दरकिनार कर दिया गया है और उन्हें लगता है कि संगठन में उनका कोई महत्व नहीं है।

मिश्रा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर डे के निधन पर शोक जताने के लिए शनिवार शाम हुई एक सभा के दौरान आरोप लगाया कि पार्टी उन्हें नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि डे को उनके जीवनकाल में पार्टी में उचित महत्व नहीं दिया गया और वह भी इसी तरह की स्थिति का सामना कर रहे हैं।

मिश्रा ने कहा, ‘‘मेरे साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें अतीत में भी एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) से बाहर निकाला जा चुका है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के लिए अब उनका कोई महत्व नहीं रह गया है।

संबलपुर से विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के नेता उन्हें परेशानी में डालने के लिए गुंर्गों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ एक पुख्ता योजना बनाई गई है।’’

भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने मिश्रा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में किसी को दरकिनार नहीं किया जाता। सामल ने कहा, ‘‘भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को समान महत्व मिलता है।’’

इस बीच, बीजू जनता दल प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ओडिशा में भाजपा विभाजित साबित हुई है, जबकि माननीय प्रधानमंत्री आज ओडिशा में मौजूद हैं। क्या संबलपुर के सांसद और संबलपुर के विधायक जयनारायण मिश्रा के बीच कोई झगड़ा है?’’  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट