राष्ट्रीय
भुवनेश्वर के समीप निजी टीवी चैनल के स्टूडियो में लगी आग
06-Nov-2024 1:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 6 नवंबर भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित एक निजी टेलीविजन चैनल के स्टूडियो में बुधवार सुबह आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आग से कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। हालांकि आग से संपत्ति का काफी नुकसान हुआ।
स्थानीय लोगों ने ओडिशा के खुर्दा जिले के सरुआ स्थित चैनल के कार्यालय में आग लगी देखी और अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जिसने आग बुझाने के लिए चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा।
पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है।
चैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्टूडियो में रात 1:45 बजे तक शूटिंग जारी थी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब सवा पांच बजे स्थानीय लोगों ने स्टूडियो से धुआं निकलता देखा। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


