राष्ट्रीय

व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या की
05-Nov-2024 4:31 PM
व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या की

वाराणसी (उप्र) 5 नवंबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसमें पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

भेलूपुर पुलिस के अनुसार भेलूपुर थाने के भैदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने सोमवार की देर रात पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25), सुबेन्द्र गुप्ता (15) और बेटी गौरांगी गुप्ता (16) की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। उसके मकान के किरायेदारों ने मंगलवार की दोपहर में इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है।  (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट