राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत मतदान
18-Sep-2024 1:47 PM
जम्मू-कश्मीर चुनाव: पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत मतदान

श्रीनगर, 18 सितंबर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 24 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीट में से सबसे अधिक पहलगाम में 31.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद कोकरनाग (सुरक्षित) में 29 प्रतिशत और डी.एच. पोरा में 27.74 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि अनंतनाग में सबसे कम 16.9 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर जम्मू क्षेत्र की इंदरवाल सीट पर सबसे अधिक 40.36 प्रतिशत मतदान हुआ।

पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है। केंद्र शासित प्रदेश के सात जिलों के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है।  (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट